पंजाब में डेरे की महंती को लेकर चली गोलियां, 2 लोगों की मौत कई घायल

0
139

तपा , बरनाला –  पंजाब के बरनाला में तपा मंडी में स्थित एक डेरा में महंती को लेकर हुए विवाद में गोलियां चलने से तीन लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हो गए। इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। भारी पुलिस बल डेरे के आसपास तैनात कर दिया गया है।  विवाद उस समय हुआ जब महंत गोपाल दास के सेवक डेरे अंदर माथा टेकने आए। घायलों को  सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों  के मुताबिक महंत गोपाल दास के सेवक डेरे के अंदर गए तो उनका डेरे पर कब्‍जा करने वाले  रामेश्वर दास के लोगों से विवाद हो गया। इसी दौरान, रामेश्‍वर दास के लोगों ने महंत गोपाल दास के सेवकों पर हमला कर दिया। इसके बाद, दोनों पक्षों में जमकर र्इंट-पत्‍थर चले। इसके बाद गोलियां भी चलीं। महंत गोपाल के भाई लक्ष्‍मी दास व एक अन्‍य व्‍यक्ति को गोलियां लगीं। दूसरे पक्ष के पुजारी भुवनेश्वर दास ने बताया कि वह सुबह मंदिर में आरती कर रहा था, तो कुछ लोग डेरे में आ गए। उन्होंने आकर डेरे अंदर जाकर साधुओं पर हमला कर दिया। उनके सैंकड़ों साथी छत पर खड़े थे, जिन्होंने ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसमें कुछ साधु व डेरे के अन्य व्यक्ति घायल डेरे हो गए।