पाकिस्तान ने 23 भारतीय मछुआरों को पकड़ा

0
149

पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी पीएमएसए ने बुधवार को गुजरात अपतटीय क्षेत्र में 23 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी चार नौकाओं को जब्त कर लिया.

 

अतंरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पकड़ा

यह जानकारी पोरबंदर आधारित राष्ट्रीय मछुआरा मंच (एनएफएफ) के एक अधिकारी ने दी. एनएफएफ के सचिव मनीष लोढारी ने बताया कि ये मछुआरे कुछ दिन पहले पोरबंदर से रवाना हुए थे, जिन्हें अतंरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पकड़ लिया गया.

 

पकड़ गए मछुआरों को कराची ले जाया जा रहा है

मनीष लोढारी ने कहा, ‘हमें पता चला है कि चार नौकाओं में सवार कम से कम 23 मछुआरों को पीएमएसए ने जखौ के पास पकड़ लिया और उन्हें कराची ले जाया जा रहा है.’

 

पाकिस्तानी कमांडो को भारतीय मछुआरों ने बचाया

गत नौ अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पाकिस्तानी एजेंसी की एक नौका पलट जाने से पीएमएसए के चार कमांडो डूब गए थे और दो अन्य को भारतीय मछुआरों ने बचा लिया था.

 

भारतीय मछुआरों को पकड़ने की कोशिश में डूबे रहे थे कमांडो

ये कमांडो उस समय डूबे थे जब वे भारतीय जलक्षेत्र में सात नौकाओं पर सवार करीब 40 मछुआरों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. भारतीय मछुआरों की मदद के अहसान के चलते पीएमएसए ने पकड़े गए मछुआरों को बाद में रिहा कर दिया था.