पानीपत – मौत के खेल पर लाइव रेड

0
168

सुमित / पानीपत  – पैसे के लालच में इंसान कितना अँधा हो सकता है और किसी गरीब की मज़बूरी का फायदा उठा सकता है यह देखने को मिला पानीपत की बाबरपुर  मंडी में जहाँ एक 16 साल के नाबालिग लड़के को जमीन के नीचे दफनाकर मौत का खेल दिखाया जा रहा था , कुछ बच्चों के सिर पर कांच की बोतलें तोड़ी जा रही थी, कुछ नाबालिग बच्चों के जिस्म को बर्फ तोड़ने वाले सुये से छेदा जा रहा था। तपती गर्म सलाखों पर इन नाबालिगों को चलवाया जा रहा था।पिछले एक सप्ताह से ये खेल पुलिस की नांक के नीचे सरेआम चल रहा था।  मामले कि सूचना पर जज  मोहित अग्रवाल स्थानीय  पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन के नीचे दफनाए गए नाबालिग बच्चे को निकलवाया गया। इस मौत के खेल को बच्चे से करवाने वाले लोगो को मोके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पानीपत में पहले भी इस प्रकार  एक घर का चिराग बुझ चुका है लेकिन स्थानीय पुलिस इस और ध्यान देना उचित नहीं समझती।
मौत के खेल की लाइव तस्वीरें देख कर आप भी हैरान हो जायेंगे। पानीपत की बाबरपुर मंडी में ये लोग गड्डा खोद कर मौत के खेल की तैयारी में लगे हुए है। इस पांच बाई पांच के गड्डे में 16 साल के नाबालिग लड़के को दबाया जा रहा। लड़के को दबाने के बाद 24 घंटे बाद निकाला जायेगा। वही दूसरी तरफ कुछ नाबालिग बच्चो के जिस्म में बर्फ तोड़ने वाले सुये से जिस्म को छेदा जा रहा कुछ बच्चे इस मौत के खेल में सीने पर कांच की ट्यूबलाइट तोड़ रहे है। हैरान कर देनी वाली बात ये है की इससे पहले इसी तरह के मौत के खेल में जमीन के निचे दबे नाबालिग लड़के की जान चली गयी थी। बावजूद इसके ये मौत का खेल पिछले एक हफ्ते से चल रहा था। सीजेएम मोहित अग्रवाल को इस मौत के खेल  की सूचना मिली तो जज साहब पुलिस बल के साथ मोके पर पहुंचे और इस मौत के खेल को रुकवाया गया। जमीन में दबे नाबालिग के साथ कुछ अनहोनी न हो जाये इसलिए मिटटी को हटा कर लड़के को बाहर निकाला गया। गनीमत ये रही की जमीन में दबा लड़का सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मोके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिगों से मौत का खेल करवा रहे शक्स को गिफ्तार कर लिया गया l