पानीपत – लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाही – आई जी नवदीप सिंह विर्क

0
309

पानीपत – पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल नवदीप सिंह विर्क ने जिला पानीपत लघु सचिवालय मे तृतीय तल पर स्थित कांफ्रेंस हाल में पुलिस अधिकारियों को परिचय के बाद कहा कि आज की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य  पुलिस की कार्य प्रणाली में और ज्यादा सुधार को लेकर जानकारी देना है।

उन्होनें  महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के बारे में अधिकारियों/कर्मचारियों को कानूनी प्रक्रिया के बारे में बारीकी से जानकारी दें, सभी को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत मिलते ही तुरंत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही करें लापरवाही बरतनें वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल मे लाई जाएगी। सभी अधिकारी इन अपराधों  के मामलें मे सरकार द्वारा जारी जीरों टोलरैंस नीति को अपनाते हुए तुरंत कार्रवाही करें। उन्होने 1091 महिला हैल्प लाईन टोल फ्री नंबर बारे कहा कि इस नंबर पर मिलने वाली सभी काल का रजिस्टर मे रिकार्ड दर्ज कर तुरंत कार्रवाही करते हुए पीड़िता से फोन कर फीडबैक ले और इस सारी कार्रवाही को भी उस रजिस्टर मे दर्ज करे। इसके अतिरिक्त जांच अधिकारी के पास इस प्रकार की शिकायत मिलने पर उसका भी तुरंत इसी रजिस्टर मे रिकार्ड दर्ज करे। नोडल अधिकारी समय-समय पर जांच करते हुए स्वय भी पीड़िता से काल कर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाही बारे फिड बैक लें। उन्होने कहा सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता से ले समय रहते निपटारा करें। लापरवाही न करें

जनता द्वारा रोड़ जाम करनें दौरान आमजन व राहगीरो कों होनें वाली परेशानी को मध्य नजर रखते हुए तुरत मामला दर्ज करें। पीड़ितों को अनुसंधानाधीन मुकदमों मे प्रगती रिपोर्ट उपलब्ध करवानें तथा अनुसंधाधीन मामलों मे बरामद कैश,ज्वैलरी व किमती सामाम थाना के मालखाना मे जमा ना करकें सरकारी ट्रैजरी मे जमा करवानें के निर्देशो सहित विभिन्न अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी।

उन्होनें नशा तस्करों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल स्टाफ का गठन करनें के निर्देश दिए। उन्होनें पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा सोशल मिडियां का प्रयोग करने बारें सलाह दी, उन्होनें कहा की शिक्षित युवा वर्ग को सोशल मिडियां काफी पसंद है। इसलिए पुलिस कर्मचारी/अधिकारी के पास हर प्रकार की जानकारी होना अति आवश्यक है। सोशल मिडियां पर त्वरित गति से नवीनतम गति से जानकारियां मिलती है l

इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह, डीएसपी हैडक्वाटर जगदीप दून, डीएसपी थाना शहर राजेश लोहान, डीएसपी पानीपत विजेंद्र सिंह,डीएसपी राजेश फोगाट, डीएसपी समालखा नरेश अहलावत, डीएसपी महिला थाना विधावती व सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व सीआईए की तीनों यूनिटो के इंचार्ज उपस्थित रहे।