पानीपत – वेस्ट कपड़े के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान

0
338
सुमित / पानीपत – पानीपत बरसत रोड के साथ जीटी रोड के नजदीक देव टेक्स इंडिया के वेस्ट कपड़े  के गोदाम  में आग लगने से आसमान में काले धुएं के बादल छा गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है अभी आग लगने के कारणों  का पता नहीं चला है  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग से लाखों रूपये का माल जलकर ख़ाक हुआ है  मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार जय भगवान ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है अभी यह नहीं कह सकते कि कितना वक्त लगेगा उनका कहना था कि मजदूरों  ने बताया है कि गोदाम में प्लास्टिक दाना भी हो सकता है ।
 कपड़े के गोदाम में लगी आग इतना विकराल रूप धारण कर गई कि आसमान में काले धुएं के बादल छा  गए और आने जाने वाले लोग अपने वाहनों को रोककर आसमान की तरफ देखने लगे कि यह कैसा बवण्डर छा गया। फिलहाल फायर बिर्गेड की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगी है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है प्रत्यक्षदर्शी ने बताया आग लगने के बाद सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है ।