पानीपत – सड़क हादसे में बी एस ऍफ़ इंस्पेक्टर की मौत

0
159

सुमित / पानीपत – पानीपत टोल प्लाजा पर ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की जोरदार भिड़ंत में कार चालक की मौके पर मौत हो गयी। कार चालक जिले सिंह बी एस एफ में इन्स्पेक्टर के पद पर तैनात था वह कोई फाइल लेकर मोहाली से अपने गांव कारद आ रहा था। इसी दौरान रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने जिले सिंह की कार को टक्कर मार दी हादसे में गाड़ी बुरी तरह से टूट गयी कार की खिड़की को तोड़कर शव को निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक कारद गांव निवासी जिले सिंह की बेटी और उसका दामाद  मोहाली में  बी एस एफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। जिले सिंह की बेटी गत दिनों मायके आयी हुयी थी। बेटी का तबादला कोलका ता हो गया था  इसलिए जिले सिंह बेटी के कागज की फाइल लेने मोहाली आया हुआ था। मोहाली से वापिस लौटते वक्त पानीपत टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने जिले सिंह की कार को टक्कर मार दी। हादसे में मोके पर ही जिले सिंह की मौत हो गयी। वही टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।