पानी में बंद होकर जीप बही ,तीन लोग आधा घंटे जीप की छत पर बैठे रहे

0
316

रानीवाड़ा / जयपुर –  राजस्थान के कई जिलों में पिछले सप्ताह भर से मानसून सक्रिय है। बीती देर रात विभिन्न स्थानों पर बारिश होने के साथ सोमवार को भी कुछ स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहा। वहीं जालौर के रानीवाड़ा कस्बे में शनिवार से हो रही तेज बारिश से रानीवाड़ा मार्ग स्थित कोडी नदी के तेज बहाव में रविवार को जीप पलट गई। जीप चालक सहित दो लोगों को स्थानीय लोगों की सहायता से सुरक्षित निकाल लिया गया। रानीवाड़ा मार्ग स्थित कोडी नदी में बारिश के पानी के तेज बहाव मेें एक जीप बह गई जो रानीवाड़ा से भीममाल की ओर आ रही थी।  जीप में तीन लोग सवार थे।

जीप नदी में पलट गई। इससे उसमें सवार जीप चालक जेरण निवासी अर्जुन देवासी तथा दो लोग पलटी हुई जीप की छत पर चढ़ गए। दूर से यह देख रहे लोग तुरंत बचाव में आ गए। उन्होंने पुलिस को बुला लिया। सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी दौलतराम चौधरी, डिप्टी धीमाराम विश्नोई, थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा चौकी प्रभारी डूंगराराम चौधरी भी पहुंच गए। लोगों ने रस्सियां मंगवा लीं तथा नदी में फंसे लोगो को एक-एक कर बाहर निकाल लिया। करीब आधे घंटे में उनको बचा लिया गया। बाद में प्रशासन ने क्रेन मंगवाकर जीप को नदी से निकाला।