बिजनौर विधायक लोकन्द्र सिंह के साथ सड़क दुर्घटना में शहीद हुए ब्रिजेश मिश्रा के परिवार ने दी सामूहिक आत्मदाह की धमकी

0
234

नन्दलाल /शाहजहांपुर – शाहजहांपुर के रहने वाला शहीद सिपाही का परिवार सिपाही को शहीद का दर्जा दिलाए जाने की मांग कर रहा है। सिपाही का परिवार सरकार की बेरूखी से नाराज है। फिल्हाल सूबे के सिंचाई एंव अल्पसंख्यक राज्य मन्त्री ने सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया है। गम में डूबा ये गमगीन परिवार शहीद सिपाही ब्रजेश मिश्रा का है जिनकी डयूटी के दौरान 21 फरवरी को सीतारपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादशें में बिजनौर के नूरपुर विधायक लोकेन्द्र सिंह सहित 5 लोगों की मौत हो गई थी। सड़क दुर्घना में शहीद हुए सिपाही ब्रजेश के पिता भी पुलिस में थे और उनकी मृत्यु के बाद मृतक आश्रित में ही उनको पुलिस में नौकरी मिली थी। परिवार वालों को कहना है कि शाहजहांपुर नगर विधायक और सूबे के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश खन्ना ने यहां आकर उनके आश्वासन देने की भी जहमत नही उठाई जबकि वो शाहजहांपुर में ही मौजूद रहे। परिवार की मांग है कि अगर उनके बेटे को शहीद का दर्जा दिया जाए साथ परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद की जाये। परिवार ने धमकी दी है कि अगर उनके बेटे को शहीद का दर्जा नही मिला तो वो परिवार सहित आत्मदाह कर लेंगे।

हादसे को आज सात दिन बीत चुके है लेकिन शहीद सिपाही की किसी ने भी कोई सुध नही ली जिससे सिपाही का परिवार नाराज था। आज सूबे के सिंचाई एंव अल्पसंख्यक स्टेट मिनिस्टर सरदार बलदेव सिंह औलख आज परिवार से मिलने यहां पहुंचे जिन्होने सरकार की तरफ से हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है। परिवार का कहना है कि सीमा पर शहीद हुए सिपाही को शहीद माना जाता है लेकिन पुलिस का एक जवान अपनी डयूटी के दौरान शहीद हो गया जिसकी सुध सरकार ने नही ली। अब परिवार की यही मांग है कि अगर उनके बेटे को शहीद का दर्जा नही मिला तो वो परिवार सहित आत्महत्या कर लेगा। फिल्हाल कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना के शाहजहांपुर में रहने के बावजूद उनकी बेरूखी से परिवार ज्यादा नाराज है।