बेटी ने किया अपने माता पिता का नाम रोशन

0
354

अंकित साह / हल्द्वानी – उत्तराखंड पीसीएस का रिजल्ट आने के बाद हल्द्वानी की लड़की दीपशिखा डिप्टी एसपी के पद पर चयनित हुई है। दीपशिखा के चयन के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। दीपशिखा लाॅ एण्ड आर्डर को ठीक करने के साथ क्राइम की रिर्पोटिंग शत प्रतिशत कराना प्राथमिकता रहेगी। यह है सुदीप अग्रवाल का परिवार जिनके परिवार  में पहली बार कोई लड़की सरकारी सेवा में अफसर के पद पर पहुंची है। दीपशिखा ने 2012 में यूकेपीएस
का इंम्तिहान दिया था जिसका परिणाम पांच साल के बाद अब आया है। दीपशिखा की रैंक अच्छी आने और डिप्टी एसपी के पद पर चयन होने पर उनके घर में खुशियों का ठिकाना नही है। दीप शिखा ने कहा कि आज समाज में क्राइम ज्यादा
हो रहे है लेकिन रिर्पोटिंग काफी कम है जिसको लेकर वह कार्य करेंगी। वही दीपश्खिा की माॅ स्वाती, पिता सुदीप और दादा  एके अग्रवाल खुश है कि उनकी पोती ने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। दीपशिखा के दादा और माॅ ने कहा
कि उन्होंने हमेशा उसका मनोबल बढ़ाया है। जिससे आज वह बड़े मुकाम तक पहुंची है।