कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, भव्य स्वागत

0
188

किशोर सिंह /पुष्कर – धार्मिक नगरी पुष्कर में कल से  तीर्थो के गुरु पुष्करराज की प्रेरणा और श्री सिध्देश्वर भक्त मंडल,श्री तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट,श्री रामलीला समिति,महर्षि वेदव्यास पाराशर परिषद् और पाराशर टेन्ट हाउस के सयुक्त तत्वाधान में भागवत कथा का आयोजन होगा । श्री तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट में आज  शुरू होने वाली भागवत कथा  3 अगस्त तक रोजाना दोपहर दो बजे से पहली बार प्रकांड विद्वान और पुरोहित रूपचंद पाराशर व्यासपीठ पर बैठकर कथा का श्रवण करवाएंगे । इससे पूर्व आज  पवित्र सरोवर और भागवतजी की पूजा अर्चना के बाद  भव्य शोभा और कलश यात्रा शुरू हुई जिसमे काफी संख्या में महिलाएं कलश लेकर चल रही थी तो वही काफी संख्या में लोग कलश यात्रा में शामिल हुए कलश यात्रा का स्थानीय लोगो ने जगह जगह भव्य स्वागत किया विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई कलश यात्रा का कथा स्थल पर समापन हुआ । वही  5 अगस्त को सिध्देश्वर महादेव की सहस्त्रधारा और महाप्रसादी के साथ इस पवित्र अनुष्ठान का समापन होगा। कलश यात्रा में स्वरूप नारायण पाठक ठाकुर प्रसाद  कैलाश पाठक,धनंजय पाराशर,संजय भोम्या,लोकेश पाराशर पवन पाराशर ।अखिल भारतीय पाराशर महासभा के पुष्कर इकाई के अध्यक्ष अरुण बाबू पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरजनारायण पाराशर,लड्डूराम पाराशर,पुष्करनारायण आदाली,विमल पाराशर,पुष्करनारायण विशनावत,देवीलाल पाराशर,नारायणशंकर पाराशर,नरसी बाबू पाराशर,विष्णुप्रसाद पाराशर,जेपी गुरु,दीनदयाल,अखिलेश,माधवलाल,जितेंदर,माणकलाल चुण्डावत,राजकुमार पाराशर,प्रेमचंद आदाली,गोपाल पाठक सहित महिला प्रकोष्ठ की पार्वती देवी,सविता पाराशर,तेजप्रभा पाराशर,संतोष मुखिया,गीता पाराशर शिमला पाराशर,धन्नू देवी,लक्ष्मी पाराशर,रेखा सरवाड़िया सूर्यकला पाराशर सहित काफी संख्या में  लोग शामिल हुए।