भीलवाड़ा -राष्ट्रीय पक्षी 10 मोर मिले मृत अवस्था में

0
287

किशोर/भीलवाड़ा -– भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ क्षेत्र में स्थित गणेशपुरा ग्राम के खेतों में  राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्‍याप्‍त हो गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोरों के शवों का पोस्‍टमार्टम करवाया। वन विभाग ने माण्‍डलगढ थाना पुलिस में मोरों की हत्‍या का मामला भी दर्ज करवाया है।

पिपूल फॉर एनिमल्‍स के प्रदेश प्रभारी बाबू लाल जाजू ने कहा कि गणेशपुरा ग्राम में जो जहरीला दाना खिलाकर मोरों की हत्‍या की गई वह निंदनीय कार्य है। ग्राम में दो दिन के भीतर 10 राष्‍ट्रीय पक्षी मोरों को जहरीला दाना खिलाकर मार दिया गया। इसके खिलाफ हमने भी पुलिस अधिक्षक को प्राथमिक दर्ज करवायी है। पिपूल फॉर एनिमल्‍स ऐसे हत्‍यारों को कडी से कडी सजा दिलाने की मांग भी करता है। जाजू ने यह भी कहा कि राजस्‍थान में मोरों की जहरीला दाना खिलाकर मारना एक आम बात हो गयी है। इसमें पुलिस व वन विभाग की लापरवाही के चलते ऐसे लोगों के हौसलें बुलन्‍द हैं। वहीं वन विभाग के जिला उपवन संरक्षक आलोक गुप्‍ता ने कहा कि मोरों के शवों का पोस्‍टमार्टम करवाया और हमने प्राथमिक तौर पर माण्‍डलगढ थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। मोरों की गर्दन तोडने के सवाल पर गुप्‍ता ने कहा कि इसके बारे में जब तक पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता