मुख्यमंत्री ने दिए दिव्यांग की मदद के आदेश

0
136

करनाल – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल विराट गीता महोत्सव में जब अपना भाषण दे रहे थे,तो उन्होंने कार्यक्रम में हुए एक दृष्ठांत को बयां करते हुए कहा कि एक दिव्यांग जो सोनीपत का रहने वाला है,अपनी मांग को लेकर वह डी पार करके मुझ से मिलना चाहता था,परन्तु सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया। मैंने उसकी व्यथा जानने के लिए स्टेज से नीचे आ गया तो मेरे ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने मुझे बताया कि वह इसे 20 हजार रूपये की राशि देकर उसकी जरूरत को पूरा करना चाहता था,लेकिन इसकी मांग है कि उसे पैसे नहीं अपना काम करने के लिए गैस सिलेंडर व रेहड़ी की जरूरत है और वह इनसे अपना चाय का धंधा करना चाहता है। दिव्यांग व्यक्ति की गीता से प्रेरित कर्म करने की भावना देखते हुए मैंने तुरंत करनाल के एसडीएम को आदेश दिये कि वह इसे गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएं,अगर ऐसा करना किसी नियम के दायरे मे नहीं आता तो मेरे करनाल स्थित आवास से मेरा निजी  सिलेंडर इसे दिया जाए।