मोस्ट वांटेंड आतंकी दाऊद इब्राहिम के खिलाफ ब्रिटेन में बड़ा एक्शन ,दाऊद की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली गई

0
161

नई दिल्ली – भारत के मोस्ट वांटेंड आतंकी दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन में करोड़ों की संपत्ति जब्त हो गई है l एक ब्रिटिश अखबार ने दाऊद की संपत्ति जब्त होने का दावा किया है l यहां दाऊद के पास होटल और कई घर मौजूद हैं l  जिनकी कीमत हजारों करोड़ है. जब्त की गई  संपत्ति की कीमत 42 हजार करोड़ बताई जा रही है l ब्रिटेन के एक अखबार ने ये खबर लिखी है l जिसमें बताया गया है कि दाऊद इब्राहीम दुनिया का दूसरा सबसे अमीर क्रिमिनल है l भारत का ये गुनहगार अब लंदन में अपना धंधा नहीं चला पाएगा. इससे पहले मोदी सरकार के कहने पर यूएई ने भी दाऊद की 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की थी l

पिछले महीने यानी अगस्त में ब्रिटेन सरकार के ट्रेजररी विभाग ने एक लिस्ट जारी की थी l इस लिस्ट में दाऊद के तीन ठिकाने और 21 उपनामों का जिक्र है l यानी दाऊद ने 21 नाम बदलकर संप्तियां खरीदी थीं l लिस्ट के मुताबिक दाऊद के पाकिस्तान में तीन पते हैं l इस लिस्ट का मतलब ये है कि लंदन में दाऊद ने जो करोड़ों के होटल, मॉल और घर खरीदे थे l वो अब उसके हाथ से निकल जाएंगे l