राजस्थान के बाड़मेर में गौरक्षकों ने गौवंश से भरे ट्रक में आग लगाने की कोशिश की

0
159

बाड़मेर/ जयपुर-  राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार को कथित गौरक्षकों ने गौवंश से भरे ट्रक में आग लगाने की कोशिश की. गाय की रक्षा की बात करने वाले इन लोगों ने ही गायों को जिंदा जलाने का प्रयास किया. यह गाय बीजेपी की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत तमिलनाडु ले जाई जा रही थीं. राष्ट्रीय गोकुल मिशन मोदी सरकार का देशी गायों की वंशवृद्धि के लिए चलाया जा रहा मिशन है l

बताया जाता है कि तमिलनाडु के पशुपालन विभाग के अधिकारी थारपारकर गायों को ले जा रहे थे. थारपारकर गायों की एक नस्ल है जिसकी उत्पत्ति पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में हुई है. पांच ट्रकों में तमिलनाडु सरकार द्वारा 50 गायों और 30 बछडों को गौ नस्ल वृद्धि कार्यक्रम के तहत ले जाया जा रहा था. यह गाय और बछड़े तमिलनाडु सरकार ने जैसलमेर से 25 लाख रुपये में खरीदे हैं. बाड़मेर शहर के बीच में इन ट्रकों पर हमला किया गया. कथित गौरक्षकों ने हमले के पीछे कोई कारण नहीं बताया. उन्होंने ट्रकों में मौजूद वे कागजात भी नहीं देखे जिनमें ट्रकों से गायों को राजस्थान से ले जाने की जिला अधिकारियों की अनुमति भी शामिल थी. उन्होंने सरकारी वाहन के स्टीकरों को भी अनदेखा किया. उन्होंने बस ट्रक चालकों और पशुपालन विभाग के कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने ट्रकों पर पथराव भी किया. गौरक्षकों की भीड़ किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी l

यही नहीं गौरक्षा की बात करने वाले लोग गायों को जिंदा जलाने पर आमादा थे. यदि समय रहते बचाव न किया जाता तो यह कथित गौरक्षक ट्रकों में आम लगाकर गायों और बछड़ों को जिंदा जला डालते. यह पूरी घटना बाड़मेर शहर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमाक 15 पर हुई l बाड़मेर के एसपी गगनदीप सिंगला ने बताया कि ट्रकों पर पथराव करने और उनमें आग लगाने की कोशिश करने वाले 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है l