लाहुल से भुंतर के लिए हवाई सेवा शुरू, ली राहत की सांस

0
160

कौशल/ कुल्लू – सर्द मौसम में बर्फबारी के पश्चात लाहुल-स्पीति के लोगों को रोहतांग दर्रा बंद होने से आने-जाने के लिए मात्र एक साधन ही साधन है हैलिकॉप्टर। विकट परिस्थिती को देखते हुए जनजातिय प्रशासन ने लाहुल से भुंतर के लिए हैलिकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है। जिस कारण रोहतांग दर्रा के आस पास इलाके के लोगों के लिए शनिवार को पहले शेडयूल में पांच मरीजों समेत 20 लोग डाईट तांदी हैलीपेड से भुंतर के लिए रवाना हुए और हतने ही लोग वापिस भुंतर से लाहुल पहुंचे। लंबे समय से हैलिकॉप्टर सेवा का इंतजार कर रहे मरीज व उनके तीमारदारों ने हैलिकॉप्टर सेवा बहाल होने से रहात की सांस ली है। गौर है कि बर्फवारी के पश्चात कबाईली क्षेत्र के लोग लगभग छह महीने के लिए बर्फ में कैद हो जाते है। ऐसे में उनका संघर्ष रहित जीवन को कई परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। जहां मुख्यत: भारी बर्फवारी के बीच बीमार होना सबसे चुनौती भरा है ऐसे में यदि हवाई सेवा मिली तो ठीक नहीं तो जिंदगी से हाथ धोना पड़ता है। ऐसे में जनजातीय विभाग हिमाचल द्वारा चलाए जाने वाले हेलिकॉप्टर सेवा कबायली क्षेत्र के लोगो के लिए किसी वरदान से कम नही है।