विवाहिता की सन्दिग्ध मौत ,ससुराल पक्ष ने बताया छत से गिरी, डॉक्टर ने किया खुलासा जहर के सेवन से

0
390

सुमित / पानीपत – न्यू सब्जी मंडी राजनगर निवासी रेनू की अल सुबह आई बी एम हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गयी । ससुराल पक्ष का कहना था कि रेनू की मौत छत से गिरने से हुई है वही लड़की के परिजन जब सूचना पाकर हॉस्पिटल में पहुचे तो डॉक्टर ने बताया कि जहर के सेवन से महिला की मौत हुई है  ।मृतक रेनू के परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची ओर शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल के शव गृह में पोस्टमाटर्म के लिए रखवाया गया ।

मृतक रेनू के बड़े भाई सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि 2011 में रेनू की शादी पानीपत के राजनगर निवासी सागर के साथ हुई थी सागर हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है । सुरेश ने बताया कि 13 दिसम्बर को रेनू के परिवार ने फोन कर जानकारी दी थी कि रेनू  पर कपड़े सुखाते वक्त छत से गिर गयी है ।सुरेश का कहना था कि जब वो पानीपत पहुँचे तो निजी अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें बताया कि रेनू छत से नही गिरी बल्कि जहर के सेवन से रेनू की मौत हुई है ।मामले की सच्चाई जानने के लिए मृतक रेनू के परिजनों ने पुलिस को फोन किया परिजन जानना चाहते है कि आखिर रेनू ने जहर का सेवन क्यो किया ।फिलहाल तो पुलिस भी पोस्टमाटर्म की रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की बात कर रही है ।वही शुक्रवार दोपहर शव का पोस्टमाटर्म करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया गया ।