सोनीपत – गोहाना शहर में अवैध शराब के ठेको को बंद करवाने की मांग को लेकर आज समता महिला संगठन के बैनर तले सैंकड़ो महिलाओ व् स्थानीय लोगो ने गोहाना लघु सचिवालय में इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा l
इस दौरान समता महिला संगठन की अध्यक्ष सुनीता त्यागी ने कहा कि शहर में नशीले पदार्थ खुले से बिक रहे है इसके इलावा जगह जगह पर अवैध शराब के खुर्दे खुले हुए है और अब तो शहर में कई रिहायशी इलाको में शराब के ठेके खुल गए हैं जिस के चलते लड़कियों व् महिलाओ पर अत्याचार बढ़ते जा रहे है इसको लेकर संगठन पिछले एक साल से एक अभियान चलाये हुए है जिस पर करीब १६ हजार लोगो के साईन करवा कर मुख्यमंत्री के नाम गोहाना के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है l
एसडीएम अजय कुमार ने बताया कि आज कुछ महिलाओ ने इंद्रगढ़ में खुले शराब में ठेको के विरोध में ज्ञापन दिया है उसको चेक करवा लिया जायेगा अगर वो कानून के हिसाब से ठीक नहीं है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी l