सीवर जाम की समस्या के चलते दुकानदारों ने जींद हाइवे पर लगाया जाम

0
210

सोनीपत –  गोहाना जींद रोड पर रेलवे फ्लाई ओवर के पास सीवर जाम की समस्या के चलते दुकानदारों ने गोहाना जींद हाइवे पर सड़क के बीच में ट्रैक्टर खड़ा कर जाम लगा दिया जाम के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी लाइने लग गई जाम की सुचना मिलते ही पुलिस भी मोके पर पहुंच गई जाम लगा रहे दुकानदारों का आरोप है कि  जींद रोड पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने से यहाँ आये दिन नालिया व् सीवरेज जाम हो जाते है और गन्दा पानी उनकी दुकानों के बाहर इकट्ठा  हो जाता है, कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं होने से आज मज़बूरी में उन्होंने ये कदम उठाया l
इतना ही नहीं यहाँ आसपास रिहायशी इलाके में बीमारी  फैलने का भी डर बना रहता है l
दुकानदारों का कहना है इसकी कई बार अधिकारियो को शिकायत कर चुके है लेकिन आज तक उनकी समस्या का हल नहीं हुआ  जिस के चलते आज मज़बूरी में दुकानदारों ने जाम लगा दिया जाम लगने से आधे घंटे में ही सड़क पर वाहनों की लंगी कतारें लग गई। गर्मी का माैसम होने के कारण लोगों को जाम लगने से काफी दिक्कतोें का सामना करना पड़ा l

जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसआई नीरज ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा इस बारे में जब गोहाना नगर परिषद के सचिव रामकरण से बात की तो उन्होंने  ने बताया कि आसपास की कालोनियों के गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों को सीवरेज  से जोड़ा गया है और पिछले कई दिनों से  सीवरेज जाम पडे है इसको लेकर सोनीपत से मशीन मंगवाई गई है जल्द ही सफाई करवा दी जाएगी l