शाहजहांपुर – रक्त दान, जीवन दान है : कविता त्रिपाठी

0
297

नन्दलाल/ – शाहजहांपुर – शाहजहांपुर के डीएम अमृत त्रिपाठी को अच्छे कामों के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने के बाद उनकी पत्नी कविता त्रिपाठी भी गरीबों की मदद की मुहिम में जुट गई है। इसकी बानगी शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में देखने को मिली जहां डीएम अमृत त्रिपाठी की पत्नी कविता त्रिपाठी ने ना केवल रक्त दान  के लिए सैकड़ों लोगों का रक्त दान करवाया बल्कि खुद अपना रक्त देकर लोगों को रक्त दान देने के लिए मैसेज भी दिया। पेश है एक एक रिपोर्ट आमतौर से प्रशासनिक अधिकारियों की पत्नियां घर में ही व्यस्त दिखाई पड़ती हैं ऐसी कम ही महिलाये  हैं जो समाज सेवा के सामने आती हैं शाहजहांपुर के डीएम की पत्नी कविता त्रिपाठी ने इन सब बातों को नकारते हुए अनोखी मुहिम शुरू की है जहां ना केवल उन्होंने अपना रक्त डोनेट कर लोगों को प्रोत्साहित किया बल्कि संस्था के जरिए सैकड़ों लोगों का रक्त दान कर मैसेज भी दिया।इस मुहिम को देखकर समाजसेवी भी सामने आए हैं जहां के आर पेपर मिल के सैकड़ों कर्मचारी अपना रक्त दान पर देने पहुंचे बल्कि महिलाएं भी इस मुहिम में जुट गई है। दरअसल शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में रक्त की बेहद कमी है जिसके चलते यहां दर्जनों मरीज रक्त के अभाव में दम तोड़ चुके हैं रक्त के अभाव की कमी को देखते हुए जिला अधिकारी की पत्नी कविता त्रिपाठी ने गरीबों मरीजों की स्थिति को देखते हुए इस मुहिम को
शुरू किया है जो आगे चलकर मुहिम जिले के लिये मील का पत्थर साबित होगी।