सरदारों की पिटाई मामला ने पकड़ा तेजी से तूल

0
419

किशोर/ अजमेर – अजमेर के नसीराबाद के पास चाट गाँव में पिछले महीने 24 अप्रैल को कुछ लोगो ने 4-5 सरदार युवको और एक बुजुर्ग  को बुरी तरह से पीट पीट कर घायल करने का  मामला तूल पकड़ता नजर आया है  मारपीट का वीडियो गुरुवार को तेजी से वायरल हुआ तो पूरे  नसीराबाद में खलबली सी मच गयी है । इस पूरे मामले में पुलिस अधिक्षक राजेंद्र सिंह राठोड़ से बात की तो उन्होंने कहा कि यह घटना पिछले महीने की है । घटना की जानकारी भी पुलिस को उसी समय मिल गई थी तो नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने तुरंत कारवाही की थी। राठोड़ ने बताया कि मारपीट करने वाले युवक अजमेर के बाहर  के थे। उन्होंने कहा कि उस समय के बाद अभी तक पुलिस के पास कोई लिखित रिपोर्ट नही आई है ।

राजगढ़ चाट के सरपंच रामदेव सिंह रावत का कहना है कि  यह कुल  पांच लोग थे जो हमारे गाँव में घुस गए थे ! और चंदा मांग रहे थे और घर में मेरी बहू  को बेहोश कर डेढ बोरी  गेहूं की वो उठा कर ले गए मुझे  घर आने पर उनका पता चला , तो वो आगे के चाट गाँव में थे लोगो को यह लगा कि  बच्चा चोरी करने वाले है इस शक में उन्हें लोगो ने पीट दिया ! उस पूरे  मामले में कही ना कही ऐसा नजर आ रहा है कि पुलिस प्रसाशन इस मामले को पुराना बता कर दबाने की कोशिश कर रहा है सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है की यह सभी लोग अलवर के थे  और यह गुरद्वारे के लिए चंदा  मांगने के लिए निकले थे !  सिख समुदाय में  इस पूरे मामले को लेकर रोष व्याप्त है अगर वो गलत थे तो पुलिस में मामला दर्ज कराना चाहिए था उनसे मारपीट करना गलत है सिखो से मार पिटाई और बेइज्जती की गयी इसको हमारा सिख समाज कभी नहीं सहेगा l