सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट का निधन

0
200

किशोर सिंह / जयपुर – बुधवार सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट का निधन हो गया है। सांवरलाल जाट गत काफी वक्त से बीमार थे और एम्स में भर्ती थे। कुछ दिन पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आया था। सांवरलाल जाट मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री रह चुके हैं। सांवरलाल 62 वर्ष के थे, उनका जन्म 1 जनवरी 1955 को हुआ था। आपको बता दें कि जुलाई में राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में बेहोश होकर गिर पड़े थे। उनकी बिगड़ती तबीयत देखते हुए तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई थी और सांवरलाल जाट को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। सांवरलाल जाट अजमेर से लोकसभा सांसद थे। उनके निधन से सभी ओर शोक की लहर छा गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम वसुंधरा राजे सहित राजनितक क्षेत्र की सभी हस्तियों ने सांवरला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।   किसान आयोग के अध्यक्ष व किसानों के बड़े जाट नेता के रूप में मशहूर सांवरलाल जाट को जयपुर के सवाईं मान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन हालत में सुधार ना होने पर उनको दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया था। उनकी हालत में फिर भी कोई सुधार नहीं था। सांवर लाल मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री रह चुके हैं। सांवरलाल जाट अजमेर से सांसद हैं। उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में सचिन पायलट को हराया था। इसके साथ ही वे राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष भी थे ।