साईकिल को अपनाएं दैनिक जीवन का हिस्सा : अविनाश बंसल

0
186

करनाल – दो साल पहले करनाल में साईकिल गिरी की अलख जगाने वाली मेरा गांव, मेरा मिशन संस्था ने आज ओ.पी.एस विद्या मंदिर में प्रतिदिन साईकिल से स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के संचालक अविनाश बंसल मुख्यातिथि थे। उन्होंने कहा कि वह भी बचपन में साईकिल से स्कूल जाते थे। अब समय बदलने के साथ-साथ लोगों को साईकिल पर चलने में शर्म महसूस होने लगी। लेकिन इस संस्थान द्वारा जिस तरह से साईकिल को लेकर अभियान चलाया गया उससे हर व्यक्ति साईकिल पर नजर आता है। इस मिशन को चलाने वाली अनिता सिंह ने बताया कि 2015 में उन्होंने इस मिशन की शुरूआत की। मिशन के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मंत्री कर्णदेव काम्बोज के साथ-साथ तत्कालीन एस.पी पंकज नैन के साथ 50 हजार से ज्यादा लोग जुड़े है। जिन्होंने संकल्प पत्र भरकर साईकिल को अपनाया। ओपीएस विद्या मंदिर के चार होनहार बच्चे जिन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एवं अपनी सेहत को सही तरीके से बनाए रखने के लिए साईकिल चलाना अपनी शान की सवारी समझी जहां पर लोग आम इंसान चाहे वह बड़ा हो या छोटा हो साइकिल को चलाने में शर्म महसूस करते हैं। इस भावना की कद्र करते हुए एक संस्था के द्वारा 4 बच्चों को सम्मानित किया गया इन बच्चों में गौतम सिंह, शिवांगी, रौनक, मयंक बच्चे हैं। उन्हें संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया और सराहना की गई इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अविनाश बंसल व मैनेजर प्रकाश बंसल, प्रधानाचार्य डॉक्टर जसजीत सूद  में बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर मौजूदा बच्चों ने साईकिल चलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शैलेंदर जैन ,कुलदीप सिंह, पवन शर्मा, मनोज त्यागी , सुखबीर त्यागी , अनीता सिंह समेत अन्य अध्यापक मौजूद रहे।