सिरसा – 2 किलो अफीम के साथ सरपंच का पति 2 साथियों सहित गिरफ्तार

0
219
सिरसा – नशा तस्करी रोकने के लिए सिरसा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अॉपरेशन के तहत रविवार देर रात एक सरपंच के पति को 2 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके साथ दो अन्य साथियों को भी पकड़ा है। तीनों पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।  पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान S-Cross कार नंबर HR 25E 4269 सवार तीन व्यक्तियों से 2 किलो ग्राम अफीम की  खेप बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान कार चालक संजय कुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी खुइयां मलकाना, मोहनलाल पुत्र चूतरा राम वासी गुढ़ा बिशनोईयां जिला जोधपुर राजस्थान व गुरदीप सिंह पुत्र अजायब सिंह वासी खुइयाँ मलकाना के रूप में हुई है। कार चालक संजय कुमार सरपंच का पति और श्री कृष्ण गौशाला डबवाली का प्रधान है । पुलिस ने तीनों आरोपियों व सप्लायर के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि यह अफीम आरोपियों दवार डबवाली क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी ।