सीएम के निर्देश पर हुई गिरफ्तार, रिश्वत लेने वाली बीजेपी महिला नेता

0
121

गोरखपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में शुक्रवार को पुल‍िस ने एक बीजेपी महिला नेता को र‍िश्वत लेने के आरोप में ग‍िरफ्तार क‍िया है. कहा जा रहा है क‍ि मोबाइल चोरी के एक आरोपी युवक को जेल जाने से बचाने के ल‍िए उसने 50 हजार रुपए की र‍िश्वत ली l इस बीच पुल‍िस ने मह‍िला नेता के घर से 50 हजार रुपए भी बरामद कर ल‍िए  हैं  ,बताया गया  है कि यह गिरफ्तारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की गई है l

बता दें आरोपी बीजेपी मह‍िला नेता सर‍िता स‍िंह गोरखपुर की बीजेपी मह‍िला मोर्चा की महानगर मंत्री हैं. पुलिस ने सरिता सिंह को उनके आवास, कूड़ाघाट से गिरफ्तार क‍िया हैl  दरअसल बीते 13 अक्टूबर को एसआई राजकुमार ने मोबाइल चोरी के आरोपी हर्षित को कैंट थाना क्षेत्र से पकड़ा था. एचएसओ कैंट मनोज पाठक ने बताया, पूछताछ में मोबाइल छिनैती की 3 वारदातों को हर्षित ने स्वीकार किया था l  हर्षित की मां रीता पाण्डेय ने बेटे को छुड़ाने के लिए कैंट थाने पहुंची थी, जहां उनकी मुलाकात भाजपा नेत्री सर‍िता स‍िंह से हुई , तो उन्होंने 50 हजार रुपए रकम की मांग करते हुए छुड़ाने का आश्वासन दिया l उसी दिन रीता ने पैसे का इंतजाम कर सरिता को रकम दे दी थी, लेकिन उसके बाद भी हर्षित जेल चला गया l

इसके बाद हर्षित के परिजन रकम वापस मांगने लगे, लेकिन सरिता सिंह लौटा नहीं रही थी l  इसी बात की शिकायत लेकर हर्षित के परिजनों ने अपने पड़ोसी रिश्तेदार प्रभा पाण्डेय के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शिकायत की l इस पर सीएम ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए l