सोनीपत मार्किट कमेटी का डी.एम.ओ. डेढ़ लाख की रिश्वत सहित गिरफ्तार

0
346
सुरेन्द्र/ सोनीपत  – सोनीपत मार्किट कमेटी डी.एम.ओ. को राज्य चौकसी ब्यूरो टीम ने मार्किट कमेटी के कार्यालय से डेढ़ लाख रूपये की रिश्वत सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। डी.एम.ओ. खरखौदा के एक आढ़ती से  उसके लाईसैंस की रिन्यूवल कराने की एवज में डेढ़ लाख की रिश्वत मांग रहा था। पुलिस ने डी.एम.ओ. के खिलाफ भारतीय दंड सहित की भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
खरखौदा निवासी विकास पुत्र जिले सिंह ने पानीपत राज्य चौंकसी ब्यूरो को शिकायत दी कि सोनीपत मार्किट कमेटी का डी.एम.ओ. राकेश जैन उसके आढ़ती के लाईसैंस को रिन्यूवल करने की एवज में डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था।  आढ़ती विकास की शिकायत पर पानीपत राज्य चौकसी ब्यूरो ने मामला दर्ज कर इंस्पैक्टर सुल्तान सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें ए.एस.आई.कटार सिंह, एच.सी. संजय, व अनुराग को शामिल किया। मामले में सोनीपत के सिटी मैजिस्ट्रेट जितेन्द्र को डयूटी मैजिस्टे्रट बनाया गया।  तय योजना के अनुसार राज्य चौंकसी ब्यूरो टीम ने नोटों को पाउडर लगा कर विकास को दे दिया। मामले में शिकायत कर्ता ने योजनाअनुसार सोनीपत स्थित डी.एम.ओ. के कार्यालय में डेढ लाख रूपये थमा दिए तथा साथ ही इसकी सूचना राज्य चौंकसी ब्यूरो टीम को दे दी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए विजिलैंस टीम ने शिकायर्ता का ईशारा पाकर डीएमओ के कार्यालय में उसे धर दबोचा तथा  डयूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिती में जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से डेढ़ लाख रूपये बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को  गिरफ्तार करके भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।