सोसायटी ने सामाजिक कार्यो को सफल बनाने के लिए मीटिंग की

0
324

सुमित / पानीपत –  नई सोच (ए सोशल एंड वैलफेयर सोसायटी) की मीटिंग फतेहपुरी चौक के पास स्थानीय कार्यालय मे हुई! मीटिंग की अध्यक्षता सोसायटी की अध्यक्ष शीतल शर्मा और महासचिव मोहित शर्मा ने की! मीटिंग मे संबोधित करते हुए शीतल शर्मा और मोहित शर्मा(बहन,भाई) ने बताया कि सोसायटी द्वारा लगभग 9 महीने पहले चलाया गया “घर की पहचान,बेटी के नाम अभियान सफल साबित हुआ है! इस अभियान का लक्षय पानीपत के सभी वार्डो मे 6 – 6 नेमप्लेट लगाकर समाज मे यह अच्छा संदेश देना था कि बेटियां भी समाज का अभिन्न अंग है और आज पूरे विश्वस्तर पर कल्पना चावला, सानिया मिर्जा, मानुषि छिल्लर जैसी होनहार बेटियों ने भारत का नाम रोशन किया है! उन्होने कहा कि सोसायटी द्वारा अपने निजी बजट से अबतक पानीपत के विभन्न वार्डों मे 150 से ज्यादा नेमप्लेट लगाई जा चुकी है! उन्होने कहा कि बेटियों के परिजनो ने,वार्ड के पार्षदो ने और अन्य समाजसेवियों तथा अधिकारियो ने इस अभियान की सराहना करते हुए सोसायटी को बधाई दी है ! मीटिंग में आगामी समय में सोसायटी द्वारा चलाए जाने वाले अभियानो को सफल बनाने के लिए उनपर विस्तारपूर्वक सोसायटी के सभी सदस्यो साथ विचार-विमर्श किया गया! उन्होनो कहा कि अागामी समय में सेसायटी द्वारा पर्यावरण बचाओ ,महिलाओ को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करना, प्रदूषण के बढते स्तर को नियंत्रित करने के लिए वृक्षरोपण,सर्वजन शिक्षा अभियान, जल बचाओ अभियान, स्वचछ भारत अभियान जैसे अनेको अभियान चलाए जाएंगे! उन्होने कहा कि नई सोच सोसायटी सामाजिक कार्यो मे बढ- चढ कर भाग लेगी और समाज के हित मे कार्य करेगी! इस मीटिंग मे सोसायटी उपप्रधान कविता शर्मा, कल्पना कालड़ा,यतिन, वीशु जुनेजा, सचिव लवली सेठी, सोनिया छाबरा, मनोज चौहान, चंदन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे!