हरियाणा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ सीएम सहित कई ने किया मतदान

0
175

चंडीगढ़ – राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है, सभी 90 विधायकों ने वोट डाले। देश के सबसे बड़े लोक तंत्र के सबसे बड़े स्थान राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज हरियाणा विधान सभा मे हरियाणा के विधायकों और मंत्रियों का जमावड़ा  लगा रहा।  विधानसभा में वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू हुई थी। राष्ट्रपति चुनाव 2017 शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। वोट की गिनती 20 जुलाई को होगी और उसी दिन शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। राष्ट्रपति चुनाव 2017 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जहां दिग्गज नेताओं ने हरियाणा विधानसभा में वोट डाला। वहीं, दूसरी ओर लाडवा से विधायक पवन सैनी भी साइकिल चला कर विधानसभा परिसर पहुंचे और वोट डाला। साथ ही वोट डालने विधानसभा पहुंचे अशोक तंवर को गार्ड ने रोक लिया। बस फिर क्या तंवर ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को शिकायत पत्र जारी कर दिया। अपना वोट डालने पहुंचे हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वोट हर किसी को अंतरआत्मा की आवाज से देना होता है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन का समर्थन कोविंद को मिला है और निश्चित तौर पर रामनाथ कोविंद की जीत तय है।

हरियाणा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा के वर्तमान सियासी ढांचे के अनुसार प्रदेश में इस समय 90 विधायक, 10 लोकसभा सांसद और 5 राज्यसभा सदस्य हैं। हर राज्य की आबादी के आधार पर वहां के विधायकों और सांसदों के वोट की वैल्यू निर्धारित होती है। देशभर में 1971 की जनसंख्या को ही इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में वोट की वैल्यू का आधार बनाया गया है, जिसके मुताबिक हरियाणा के एक विधायक के वोट की कीमत 112 और सांसद के वोट की कीमत 708 है। 18 जुलाई को हवाई जहाज के अंदर बिजनैस क्लास सीट बैलट बाॅक्स के लिए रिजर्व होगी और विशेष सुरक्षा में यह बैलट बाॅक्स लोकसभा पहुंचाया जाएगा।