कार से 9.86 करोड़ रूपये का चरस बरामद

0
165

बेतिया – भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने रविवार की देर रात एक कार से 58 किलोग्राम चरस बरामद किया. बरामद मादक पदार्थ की कीमत 9.86 करोड़ रुपये बताई जा रही है I एसएसबी के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रात में मादक पदार्थो की एक बड़ी खेप नेपाल से बिहार की सीमा में पहुंचने वाली है I  इसी सूचना के आधार पर एसएसबी के जवानों द्वारा कई स्थानों पर वाहनों की जांच की जा रही थी I

एसएसबी 40वीं बटालियन के उप सेनानायक अजय कुमार रजक ने बताया कि इसी क्रम में भसुरारी गांव के पास पुलिस बल को देखकर तस्कर अपनी कार को छोड़कर फरार हो गए I उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान जब्त की गई इंडिका कार से 58 किलोग्राम चरस जब्त किया गया, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 9.86 करोड़ रुपये आंकी गई है I  उन्होंने बताया कि कार के मालिक के संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है I बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद यहां नशे में प्रयोग होने वाले अन्य चीजों की खपत बढ़ गई है I