हल्द्वानी में महिलाओं का शराब के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन

0
194

अंकित साह / हल्द्वानी – प्रदेश में बीजेपी सरकार के खिलाफ शराब को लेकर लगातार प्रदर्शन हुए थे तो वही हल्द्वानी के चंबलपुल क्षेत्र में शराब के विरोध में जोर दार  प्रदर्शन देखने को मिला आपको बता दे विगत 18 दिनों से शराब की दूकान को खोले जाने के विरोध में महिलाओं  के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है वही लगातार हो रहे इस प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस भी महिलाओं से समर्थन पाकर चंबलपुल में खुली दूकान को बंद करा दिया समर्थन में पहुंची नेता प्रतिपक्ष डॉ  इंद्रा हृदयेश ने सरकार पर वार करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद भी शहर के जनसंख्या क्षेत्र में शराब की दुकान  खोली जा रही यह गलत है मोबाइल वैन में शराब बेची जा रही है वो नियम के विरुद्ध है ,साथ ही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री पर दबाव बनाया जायेगा जिस तरह से सरकार  शराब को बढ़ावा दे रही उसके खिलाफ लोगो के साथ मिलकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी , वही कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने कहा की मानक के खिलाफ यहाँ शराब की दुकान खोली गई है वो गलत है और क्यों डबल इंजन  सरकार को शराब से राजस्व चाहिए , और यहाँ सरकार जनता की सरकार नहीं क्योकि यहाँ सरकार  शराब की दुकान को खोल कर शराब को बढ़ावा देकर महिलाओ प्रदर्शन करने में मजबूर कर रही और प्रदेश की सरकार को पुरे प्रदेश में शराब को बंद कर देना चाहिए I