शाहजहांपुर – टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन ?

0
123

नन्दलाल / शाहजहांपुर -बीमार और घायल गायों के इलाज की मांग को लेकर यूपी के शाहजहांपुर में लगभग एक दर्जन लोग 70 फीट उंची पानी की टंकी पर चढ़ गये। उनकी मांग है कि जब तक गायों के इलाज और उनके रहने के इन्तजाम नही हो जाता तब तक वो पानी की टंकी पर चढ़े रहेंगे। साथ युवकों  ने धमकी दी है कि अगर उन्हे जबरन उतारने की कोशिश की गई तो वो पानी की टंकी से कूदकर अपनी जान दे देंगे। फिल्हाल मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। घटना थाना बण्डा क्षेत्र के नभीची गांवों की है जहां बताया जा रहा है कि तमाम गाये बीमार है और कई गाये घायल हालत में घूम रही है। इलाके के लोगों डाक्टरों, पुलिस और स्थनीय बीजेपी विधायक चेतराम से गायों के इलाज कराने की मांग की लेकिन कही भी किसी ने कोई सुनवाई नही की। इसी बात से नाराज होकर एक दर्जन से ज्यादा युवक 70 फीट उंची पानी की टंकी के उपर चढ़ गये जहां उन्होने बीजेपी विधायक और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, उनका कहना है कि जब तब उन्हे गायों के इलाज के मामले में कोई ठोस आशवासन नही मिल जाता जब तक वो पानी की टंकी पर यूं ही  चढ़े रहेंगे। युवकों  ने धमकी दी है कि अगर उन्हे जबरन उतारने की कोशिश की तो वो नीचे कूदकर अपनी जान दे देंगे। काफी मशक्क्त के बाद उन्हें नीचे उतारा गया l