कोलकाता – ( एजेंसी ) एक व्यक्ति ने बिना सोचे समझे, फोटो लेने के चक्कर में अपनी जान गंवा दी l ऐसा उदाहरण उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी में देखने को मिला, वहां बीच सड़क पर एक हाथी ने एक आदमी पर जोरदार हमला कर मौत के घाट उतार दिया l यह घटना शाम को घटित हुई , लाटगुरी वन क्षेत्र में सादिक रहमान (40) जो एक बैंक में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात था l वह काम पर जाते हुए रास्ते में जानवर देख कर अपनी गाड़ी से निकलकर जानवरों की तस्वीरें लेने लगा l वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क पर खड़े तस्वीरे ले रहे रहमान को अचानक सड़क पर आये एक हांथी ने अपना निशाना बनाया और उस पर जोरदार हमला कर दिया l रहमान की मौके पर ही मौत हो गई l
एक वन अधिकारी ने बताया, कि सादिक ने हाथी से बचाव की कोशिश की लेकिन उसके हमले के आगे टिक न सका l अधिकारी ने बताया कि ‘इस क्षेत्र में हाथी आम हैं, वे लगभग हर दिन इस राजमार्ग को पार करते हैं l इस दौरान कोई भी यात्री अपने वाहन से बाहर नहीं निकलता है l