हिमाचल प्रदेश : भूस्खलन के चलते दो बसों में सफर कर रहे 30 की मौत की आशंका

0
146

मंडी – हिमाचल की मंडी में भूस्खलन की खबर है l  इस भूस्खलन के चलते दो बसों में सफर कर रहे 30 यात्रियों से अधिक की मौत की आशंका जताई जा रही है l  राज्य के मुख्यमंत्री मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं l  प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सेना और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव में जुट गई हैl  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल हाई वे 21 को फिलहाल आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है l

ज‍िला मंडी में जोगेंंदरनगर व मंडी के बीच पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात करीब एक बजे कोटरोपी में भूस्‍खलन होने से भारी नुकसान हुआ है। यहां अचानक दरकी एक पहाड़ी के कारण पूरा गांव ही बह गया है। इस मलबे की चपेट में गांव में एनएच में चाय पीने के ल‍िए रूकी ह‍िमाचल पथ पर‍िवहन न‍िगम की दो बसें भी यात्र‍ियों सहित मलबे में दफन हो गई हैं। इससे कई लोगों के मरने की अाशंका जताई जा रही है।

हादसे में फिलहाल आठ यात्रियों के शव बरामद क‍िए जा चुके हैं। जबकि कई लोग अब भी दबे हैं।  सांसद रामस्वरूप मौके पर पहुंच गए हैं। जैसे ही यह बसें कोटरोपी के पास पहुंची, तो वहां पहले से ही हो रहे भूस्‍खलन की चपेट में आ गई। इसमें मनाली-कटड़ा तथा चंबा-मनाली रूट पर जा रही बसों सह‍ित कुछ वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए। हादसे के बाद चंबा मनाली रूट की बस में से रोने चीखने की आवाजें आती रही। लेकिन मौके पर उस समय पहुंच पाना आसान नहीं था। जे सी बी मशीन से मलबा हटाया जा रहा है l