असम – बंद एटीएम से 12 लाख के नए नोट कुतर गए चूहे , वायरल

0
340

असम  – असम के तिनसुकिया में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के एटीएम में चूहों ने 12 लाख रुपये के नोट कुतर डाले। यह मामला 11 जून को किसी के सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद वायरल हो गया ,चूहों के द्वारा कुतरे गए सभी नोट 2000 और 500 के नए नोट थे। बताया गया है कि लैपुली इलाके का यह एटीम तकनीकी खराबी के कारण 20 मई से बंद पड़ा था। नोट के कुतरे जाने की बात सबके सामने तब आई जब 11 जून को मशीन को ठीक करने कर्मचारी पहुंचे  l

बैंक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि  12,38,000 के नोट चूहों द्वारा कुतरे जाने से नष्ट हो गए हैं,  बताया जा रहा है कि इनमें से केवल 17 लाख कीमत के नोट सही बच पाए हैं। गुवाहाटी की फाइनेंशियल कंपनी एफआईएस ग्लोबल बिजनेस सोल्यूशन जो एटीम को चलाती है उसने एटीम में 19 मई को 29 लाख रुपए जमा किए थे। शिकायत मिलने पर 11 जून को एटीएम का रखरखाव करने वाली कंपनी एफआईएस ग्लोबल बिजनेस सोल्यूशन के कर्मचारी मशीन ठीक करने पहुंचे थे और वहां का नजारा देखकर सन्न रह गए।