जयपुर – फ्लाइट पकड़ने के चक्कर में कोरियोग्राफर ने फैलाई विमान में बम की झूठी खबर , पहुंचा जेल

0
246

रिपोर्ट – किशोर सिंह /जयपुर –  जयपुर से मुंबई जाने वाली निकल चुकी फ्लाइट रोकने के चक्कर में एक कोरियोग्राफर को जेल की हवा खानी पड़ गई l  बताया गया है कि कोरियोग्राफर मोहित कुमार (24) मुंबई का रहने वाला है और  “डांस इंडिया डांस” शो के लिए कोरियोग्राफी भी कर चुका है। मंगलवार की सुबह  इंडिगो के विमान से इसे जयपुर से मुंबई जाना था। लेकिन, वक्त पर एयरपोर्ट पहुंच नहीं सका । दिमाग में गलत सोच आई और कॉल सेंटर में फोन कर डाला , बस फिर इनके कहने का ऐसा एक्शन हुआ कि  कोरियोग्राफर साहिब मुंबई की बजाए जेल की हवा खाने पहुंच गए । इनकी हरकत से करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त तक जयपुर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मची रही ।

गुड़गाव स्थित एक कॉल सेंटर पर सुबह 5.21 बजे फोन आया कि इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E218 में बम रखा हुआ है। कॉल सेंटर से तुरंत पुलिस व फिर एयरपोर्ट अधिकारियों को ये सूचना दे दी गई ।जयपुर एयरपोर्ट को सूचना मिलने से पहले ही सुबह 4.52 बजे विमान मुंबई के लिए उड़ान भर चुका था। ऐसे में मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों व क्रू को सूचना दी , छानबीन करने के बाद विमान में कुछ मिला नहीं और विमान मुंबई एयरपोर्ट के लिए निकल पड़ा ,उसम 145 यात्री सवार थे। जाँच  के बाद पाया गया कि  विमान में जाने वाले यात्रियों की सूची में से एक मोहित नाम का यात्री विमान पर नहीं चढ़ा सका था। सीआईएसएफ को शक हुआ तो एयरपोर्ट अधिकारियों ने मोहित को कॉल कर बुलाया। उसे कहा गया कि अगली फ्लाइट में उसे भेज दिया जाएगा, वह एयरपोर्ट पहुंच गया। वहां जब सख्ती से सीआईएसएफ द्वारा  पूछताछ की गई तो उसने बम रखे होने की फर्जी कॉल करने की बात कबूल ली। अधिकारियों ने उसे पुलिस को सौंप दिया।