जालंधर- जालंधर पुलिस ने चंडीगढ़ की पहली महिला कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है , पुलिस ने इस महिला की असलियत जानी तो यह नवदीप कौर उर्फ दीप गैंगस्टर निकली l वह सोमवार को लुधियाना जेल में बंद अपने गैंगस्टर साथी दीपक कुमार उर्फ बिन्नी गुज्जर को पेशी पर ले जाने के दौरान पुलिस कस्टडी से छुड़वाने आई थी।
मोहाली के अकाउंटेंट से 18 अगस्त की रात को बंदूक दिखा कर लूटी गई कार मामले में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चंडीगढ़ में पहली महिला कैब ड्राइवर के नाम से मशहूर हुई फिरोजपुर के गांव तलवंडी की रहने वाली नवदीप कौर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके तीन साथी मोगा का अनिल कुमार, सोनू और जालंधर के थाना लांबड़ा के गांव नाहला का गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को भी पकड़ा हैं। इनका चौथा साथी रिंका पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है।
सोमवार को पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि वारदात की खरड़ थाने में एफआईआर दर्ज करने के बाद उन्हें इनपुट मिले थे कि आरोपी कार को लेकर जालंधर की तरफ आए हैं। सूचना के आधार पर शनिवार को अर्बन एस्टेट के सुभाना रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान आरोपियों को दोनों गाड़ियों समेत वहां से काबू किया गया। मोहाली से बंदूक दिखा लूटी गई गाड़ी और लूट के इस्तेमाल की गई गाड़ी समेत एक पिस्टल, एक रिवाॅल्वर, 2 मैगजीन, 8 जिंदा कारतूस 7.65, 3 जिंदा कारतूस 32 बोर और 350 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धारा 365, 384, 392, 224, 115, 120-बी, आर्म्स एक्ट 25/54/59 और एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना-7 में केस दर्ज किया है। सोमवार कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड लिया गया है।

इस माामले में शिकायतकर्ता खरड़ की एलआईसी काॅलोनी में रहने वाले इंदरजीत सिंह हैं। आरोपियों ने शुरूआती पूछताछ में बताया कि उनका प्लान लुधियाना की जेल में बंद गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ बिन्नी गुज्जर को कोर्ट में पेशी के दौरान फरार करवाना था। इसी कारण उन्होंने अकाउंटेंट से बंदूक दिखा गाड़ी लूटी थी।