करनाल – पुलिस ने पंजाब की रहने वाली चोर महिला गिरोह को पकड़ा

0
602
करनाल – पुलिस ने ऐसे महिला गिरोह को पकड़ा है जो महिलाओं के सोने के कंगन काटकर आसानी से चुरा लेती थी l एक महिला निवासी सै0-13 ने सै0-06 पुलिस चौंकी करनाल में शिकायत दी कि कुछ देर पहले वह अपनी बेटी के साथ करनाल से पानीपत रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने भाई के घर जाने के लिए सै0-06 चैंक जी.टी. रोड़ पर बस का इंतजार कर रही थी। कुछ देर बाद एक बस आई, तो मै और मेरी बेटी उसमें चढ़ने लगी, इतने में पीछे से कई औरतें आई जिनमें से एक/दो उसे धक्का देकर उनसे आगे बस में चढ़ गई और एक/दो पीछे से धक्का देने लगी। मेरी बेटी मुझसे पहले ही बस में चढ़ चुकी थी, बस में चढ़ते ही वे औरतें भीड़ ज्यादा है-भीड़ ज्यादा है कहते हुए बस से नीचे उतरने लगी जिस समय उन्होंने मेरे हाथ से सोने का कड़ा झपट लिया। उसी समय बस की स्पीड भी काफी बढ़ गई, जो मेरे शोर मचाने पर बस काफी दूर जाकर रूकी। जब मै व मेरी बेटी बस से उतरकर वापिस चौंक पर आई तो वे औरतें वहां से जा चुकी थी। जिस संबंध में थाना सिविल लाईन करनाल में मुकदमा नं0-716/25.08.18 धारा 379-ए भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया।
इसके बाद पुलिस टीम ने वहां पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे देखकर सी.सी.टी.वी. कंट्रोल रूम की मदद लेकर उस समय की सी.सी.टी.वी. फुटेज निकलवाई। इस फुटेज में कई संदिग्ध औरतें  दिखाई दे रही थी, जिनकी फुटेज वहां पर आसपास स्थित कई रेहड़ियों, फड़ियों और पान व चाय के खोखे वालों को दिखाई गई और अपना नंबर देकर इनके बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर, तुरंत सूचना देेने के लिए कहा गया।
अगले दिन ए.एस.आई. रामफल के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि जिन औरतों की फुटेज आपने मुझे दिखाई थी, वे औरतें इस समय सांई मंदिर के पास सै0-06 ग्रीन बैल्ट पर मौजुद हैं। जो उन्होंने तुरंत अपनी टीम में महिला पुलिस कर्मियों के साथ सबंधित स्थान पर पहुंचकर उन चारों औरतों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने दिनांक 25.08.18 को सै0-06 चौंक जी.टी. रोड़ करनाल पर बस में चढ़ते समय एक महिला का कंगन काटने की वारदात कबूल की।
पुलिस ने पंजाब की रहने वाली चारों महिलाओं प्रकाशो उर्फ पासो पत्नी रूपसिंह वासी रोटी छत्रा थाना नाभा सदर जिला पटियाला पंजाब, मुर्ति कौर पत्नी इषर वासी झोलिया थाना भिवानी गढ़ जिला संगरूर पंजाब, शरणजीत कौर उर्फ सीमु पत्नी राजविन्द्र उर्फ बिन्द्र वासी वार्ड नं0-08 भादसों थाना भादसों जिला पटियाला हाला माता रानी  चौंक लुधियाना पंजाब और  रूपकौर उर्फ गोगा पत्नी दलबारा वासी वडैचा पति समाना थाना समाना जिला पटियाला पंजाब को काबू कर  लिया l  पुलिस टीम ने इनसे छुपाया गया सोने का कंगन व कटर भी बरामद किया है ।