नैनीताल – विपक्ष का गठबंधन बेहद सशक्त – पवन खेड़ा

0
197

रिपोर्ट – कान्तापाल/ नैनीताल – एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे काॅग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की और संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा की और कार्यकर्ताओ को मोदी सरकार के कार्यकाल की नाकामियों  को बताते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच जायें  और ये बताये कि डबल इंजन की सरकार ने क्या उनके लिये इन 4 सालो मे किया है। इस मौके पर खेड़ा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए  कहा कि मोदी जी एकतरफा सियासत कर रहे है ऐसे मे उनके द्वारा बीजेपी के कई मंत्रियो को किनारे किया गया है जो ये दर्शाता है कि मोदी कितने संगठित है साथ ही कहा कि इन 4 सालो का रिकाॅर्ड देखा तो उसके शासन से नाराज होकर टीडीपी सहित कई अन्य सहयोगी दल उनसे अलग हो रहे है और मोदी सरकार के गठबंधन मे शामिल सदस्य भी मोदी राज से परेशान हो गये है। खेड़ा ने कहा कि विपक्ष मे बना गठबंधन बेहद सशक्त है और मुद्दो की सियासत करता है लिहाजा सभी लोग एकजुट होकर मोदी के जनविरोधी नीतियो के खिलाफ लड़ाई लड रहे है और इस लड़ाई के नतीजे भी सुखद होंगे।