रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा – आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है l गोली लगे युवक का बिना ईलाज किए बाहर निकाल दिया l इस घटना और इलाज में लापरवाही बरतने का वीडियो बना रहे मरीज के भाई को डॉक्टरों ने पकड़कर खूब पीटा l घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई l मरीज के भाई का आरोप है कि डॉक्टरों ने मोबाइल को भी तोड़ दिया l परिजनों का कहना है कि सर्दी में गोली लगा मरीज़ ईलाज के लिए सिसकता रहा लेकिन बेहरम डॉक्टरों का दिल नही पसीजा l डॉक्टरों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया बवाल की सूचना को देखते हुए पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई l पुलिस मरीज के तीमारदार को ही थाने पकड़ कर ले आई और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी l