Karnal – जाति को ही वोट देनी है तो मैं भी पंजाबी : Manohar Lal

0
631

करनाल – इन दिनों शहर में जातिवाद के नारे चल रहे हैं तो मैं क्या कम हूं। जाति को ही वोट देनी है तो मैं भी पंजाबी हूं। यहां तक कि मुझे कुर्सी से उतारने के लिए सारा विपक्ष एकजुट होकर षड्यंत्र कर रहा है, अब इस षड्यंत्र को खत्म करने की जिम्मेदारी जनता की है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि करनाल की जनता चौधर नहीं जाने देगी और कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को और मुझे सशक्त करेगी। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सैक्टर-9 स्थित पंजाबी धर्मशाला में पंजाबी समुदाय के मौजिज लोगों से एक भेंट के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह भानूमती ने जो कुनबा जोड़ा है, इसे बिखेरना होगा क्योंकि यह करनाल के विकास करवाने में विश्वास नहीं करेगे बल्कि विनाश करेंगे। जो व्यक्ति नगर निगम चुनाव में शहर की फिजा में जातिवाद का जहर घोल रहा है, वह बैंकों का करोड़ों रुपये का देनदार है। जिसका आचरण ही शुद्ध नहीं है, वह जनता का क्या भला करेगा? जिस बैंक ने उस पर विश्वास करके करोड़ों रुपये व्यापार करने के लिए दिए, वह उसी बैंक का कर्ज नहीं दे रहा है तो जनता के प्रति कितना वफादार रहेगा।

हमारी जीत देखकर कांग्रेस , इनैलो, बसपा समेत सभी विपक्षी दल अपने निशान पर प्रत्याशी उतारने की हिम्मत नहीं जुटा सके। अब एकजुट होकर घेरना चाहते हैं लेकिन करनाल की जनता उन्हें मुंह तोड़ जवाब देगी। मुख्यमंत्री के आह्वान पर सर्वसमाज ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके मुख्यमंत्री बनने से करनाल का प्रदेश ही नहीं देश में जो मान-सम्मान बढ़ा है, उसे वह हर हाल में कायम रखेंगे और एक-एक वोट भाजपा को देंगे। इस दौरान भाजपा मेयर पद प्रत्याशी रेणू बाला गुप्ता की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि रेणू बाला पांच साल तक करनाल की मेयर रही और उन पर किसी भी तरीके का आरोप साबित होना तो दूर की बात, आरोप भी नहीं लगा। ऐसा हीरा ढूंढने से भी नहीं मिलता और आपको इनकी कद्र करनी चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से हरीश मक्कड, हरीश आर्य, कृष्ण लाल तनेजा, सतीश कालड़ा, नरेंद्र अरोड़ा, रूप नारायण चानना, जे.आर. कालड़ा, डा. एल.आर. चौधरी, राकेश नागपाल, महेश भाटिया, शरद आर्य, अजय मलिक, योगेश भुगड़ा, दीपक बरेजा, अशोक सुखीजा, बी.आर. मदान, नवीन खरबंदा, डी.पी. मदान, सतेंद्र सोनी, संजय राणा, भूपेंद्र भाटिया, राजेश अरोड़ा, अनुराग शर्मा, के.के. सरदाना, राजीव, विनोद कंसल, मुकेश हंस, प्रवीन सलूजा, सुरेंद्र छाबड़ा, मनीश आर्य, एम.एस. सैनी, प्रमोद अरोड़ा, आर.डी. नरूला, दिनेश कपूर, धीरज ग्रोवर, अमित भुटानी, जितेंद्र बुद्धिराजा सहित राज्यमंत्री कर्णदेव कम्बोज, राज्यमंत्री नायब सैनी, विधायक हरविन्द्र कल्याण, विधायक भगवान दास कबीरपंथी, विधायक बख्शीश सिंह, एडवोकेट वेदपाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद, चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया, सुभाष चंद्र, निर्मला बैरागी, संजय मदान, अशोक सुखीजा, योगेंद्र राणा, राजपाल तंवर, जगदेव पाढ़ा, व वीरेंद्र चौहान, दीपक गुप्ता, अमर ठक्कर, प्रवीण लाठर, ईलम सिंह, इंद्र गेरा, गुरविन्द्र खानेवाल, यशपाल ठाकुर, सतीश गुप्ता, शमशेर नैन, ्र व सैंकड़ों पंजाबी समाज के लोग मौजूद रहे।