(Karnal) करनाल – करनाल पुलिस ने सुनार की दुकान में चोरी करने वाले नौकर को पश्चिम बंगाल से किया गिरफतार

0
474

करनाल – करनाल पुलिस ने सुनार की दुकान में चोरी करने वाले नौकर को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने आरोपी अमित पुत्र बादल वासी गणेषपूर थाना खानाकुल पश्चिम बंगाल को उसके घर से काबू कर लिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को तुरंत पश्चिम बंगाल में ही माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से करनाल पुलिस ने आरोपी का 03 दिन का राहदारी रिमांड हासिल किया।12 दिसंबर को आरोपी की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पुनः उसे अदालत के सामने पेशकर 02 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया ।

दौराने रिमांड आरोपी से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके कब्जे से 42 ग्राम सोना व 0.55 कैरेट (सैंट) के डायमंड और 06 कैरेट के डायमंड बरामद किए गए। आरोपी ने बताया कि वह साल 2012 से करनाल में सुनार की दूकान पर नौकरी कर रहा था और उसका सेठ उस पर पूरी तरह से विश्वास करने लगा था व उसके भरोसे पर लाखों का माल छोड़कर चला जाता था। एक दिन फिर ऐसा ही हुआ कि सेठ लाखों का सामान छोड़कर चला गया, जिसे देखकर मेरा मन बदल गया और मैने लालच में आकर सारे हीरे व सोना बटोरा और वहां से भाग निकला। आज आरोपी की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेश अनुसार जिला जेल करनाल भेज दिया गया।