(Karnal) करनाल-कानून व्यवस्था को खराब करने वालों की शिकायत 9729990750 तथा 100 नम्बर पर करें :पुलिस अधीक्षक

0
237
फोटो कैप्शन:- जिला प्रशासन द्वारा शहर में निकाले गए फ्लैगमार्च में शामिल वाहन।

करनाल – नगर निगम चुनाव को लेकर शहर में कई दिनो से हो रहा चुनाव प्रचार शुक्रवार सांय थम गया। हालांकि प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदान के लिए डोर टू डोर कैम्पेनिंग की। इस दौरान नागरिको को सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण का एहसास करवाने के मकसद से जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ शहर में जोरदार फ्लैगमार्च किया। लघु सचिवालय के गेट से फ्लैगमार्च प्रारम्भ होकर आई.टी.आई. चौक, कुंजपुरा रोड़, बुढाखेड़ा, विभिन्न सैक्टरों से होकर जी.टी. पर स्थित निगम परिधि में आने वाले गांव, सैक्टर-16, जांटो गेट, नावल्टी रोड़, लाईनपार एरिया और शहर के कॉमर्शियल एरिया में किया गया। जिला के दोनो आला अधिकारी उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया व पुलिस अधीक्षक एस.एस.भोरिया के साथ पुलिस के दर्जनो वाहनो के सायरन गुंजते रहे। इससे लोगो को लगा कि पुलिस और जिला प्रशासन उनके साथ है।

उपायुक्त ने बताया कि 16 दिसम्बर रविवार के दिन नगर निगम चुनाव के लिए सभी वार्डों में मतदान किया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। शुक्रवार सांय 5 बजे के बाद कोई भी चुनाव प्रत्याशी वाहनो में कम्पेनिंग नही कर सकता, घर-घर जाकर कर सकते हैं। उन्होने बताया कि फ्लैगमार्च का मकसद प्रशासन की ओर से नागरिको को संदेश है कि नगर निगम चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि इसके बाद भी यदि किसी को डर या डराने जैसी बात दिखाई देती है तो वह इसकी सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दे सकते हैं। उन्होने शहर के नागरिको से अपील की कि वे 16 दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मन में किसी प्रकार का भय ना रखें, प्रशासन उनके साथ है।

पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया ने बताया कि नगर निगम चुनाव को लेकर पुलिस के सभी प्रबंध मुकम्मल हैं। लोगो में सुरक्षा की भावना को लेकर फ्लैगमार्च किया गया है। कानून व्यवस्था को लेकर यदि कहीं उल्लंघन की शिकायत मिलेगी, तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि चुनाव को लेकर 13 नाके लगाए गए हैं। सभी 73 संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मुस्तैदी रहेगी। उन्होने बताया कि इस चुनाव में 1200 कर्मचारी, जिनमें अधिकारी भी शामिल हैं, ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, जो बूथों के अतिरिक्त पैट्रोलिंग, नाके व सुपरवाईजरी की डयूटी भी करेंगे। उन्होने शहर की जनता से कहा कि पुलिस का प्रयास नगर निगम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से करवाने का रहेगा। मतदाता भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करे। चुनाव में शराब बांटने, धन का लोभ देकर वोट खरीदने, धमकाने जैसे अनुचित तरीको का इस्तेमाल करने और कानून व्यवस्था को खराब करने वाले लोगो की शिकायत पुलिस द्वारा जारी नम्बर 9729990750 तथा कंट्रोल रूम के 100 नम्बर पर भी की जा सकती है।