सोनीपत :- कार्यकर्ता नेता नहीं सेवक बनकर कार्य करें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

0
108

रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ गुरुवार को सोनीपत पहुंचे इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर उनको दिशा निर्देश दिए कि वह नेता नहीं सेवक बनकर कार्य करें यही भाजपा की नीति है इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुआ कहा कि हुड्डा ने तो तू मेरा मैं तेरा की राजनीति बरोदा में की है अब जनता सब जानती है अगर विकास किया है तो वह गिनती करके बताएं।

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ गुरुवार सोनीपत पहुंचे इस दौरान उन्होंने जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग भी ली और कार्यकर्ताओं ने भी उनको सटेज पर पगड़ी पहनाकर उनका प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जोरदार स्वागत किया धनखड़ ने भी कहा भाजपा का कार्यकर्ता की अब कोई घर के दरवाजे पर कुंडी नहीं होगी दरवाजा खटखटाया तो सीधा दरवाजा खुल जाएगा इस तरह का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया गया कि कार्यकर्ता को राजनेता नहीं सेवक बनकर कार्य करना होगा। अब प्रदेश में जिला स्तर पर जिला अध्यक्ष बनने के बाद अब जिला स्तर की हरियाणा भर में कार्यकारिणी बनाने का कार्य किया जाएगा।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बरोदा उपचुनाव के विषय को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो केवल बरोदा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इमोशनल करके यह सीट हासिल की है तू मेरा मैं तेरा इसके अतिरिक्त उन्होंने इस क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किए हैं अगर किए हैं तो जनता के सामने बताएं । इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में रजिस्ट्री में हुए घोटाले को पकड़कर स्वयं जांच करवाई है इसमें कांग्रेस का कोई रोल नहीं है उल्टा कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर मुकदमे चल रहे हैं और वह जमानत पर आकर इस तरह की बातें कर जनता को गुमराह कर रहे हैं जनता सब जानती है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ओमप्रकाश धनखड़ पहली बार सोनीपत में पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर उनको ऐसे मंत्र दे रहे हैं कि भविष्य में भी पार्टी मजबूत हो सके और बरोदा विधानसभा का उपचुनाव में भाजपा जीत सके लेकिन हार जीत का फैसला तो बरोदा क्षेत्र के मतदाता करेंगे कि किसे जीत दिलाकर हरियाणा विधानसभा में भेजना है ।