नन्दलाल /शाहजहांपुर -शाहजहांपुर के जिला जेल में उस समय हड़कंप मच गया जब कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कैदी बृजपाल की जिला जेल मे अचानक तबीयत खराब हुई उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कैदी बृजपाल थाना पुवांया के गुटैया गांव का रहने वाला था। जहां वह 28 जनवरी 2018 को जिला जेल लाया गया था । उसने बच्ची के साथ बलात्कार किया गया था जिसके चलते पुलिस ने धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत उसे जेल भेजा गया था। राकेश सिंह जेल अधीक्षक ने बताया की कैदी का जिला जेल के अस्पताल में कमजोरी का इलाज चल रहा था उसको उल्टी आई और बो उठा तो नीचे गिर गया उसके हॉट और चहरे पर चोट लगने से कैदी ब्रजपाल बेहोश हो गया।तुरंत जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।फिहलाल जेल प्रशासन ने मृतक कैदी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही कैदी बृजपाल परिजनों को मौत की सूचना दे दी गई है।