कुल्लू – शराबी अध्यापक के बिना पेपर चैक किए स्कूल के बच्चे पास

0
207

 

कौशल /कुल्लू – कुल्लू जिला के स्कूलों में कई तरह की घटनाएं हो रही है। इससे पहले कुल्लू के चेश्टा स्कूल में छूआछूत का मामला काफी चर्चित रहा अब ऊझी घाटी के एक स्कूल में स्कूल के अध्यापक ने शराब पीकर पेपर चैक किए बिना ही बच्चों को पास किया । ग्रामीणों ने उक्त शराबी अध्यापक की  वीडियो बना कर फेसबुक में अपलोड की । जैसे ही  वीडियो वायरल हुई तो पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मंच गया। वायरल हुए वीडियो को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को एडीएम  कुल्लू अक्षय सूद को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमे स्कूल मुख्यध्यापक द्वारा शराब पीकर  स्कूल मैं आने को लेकर कार्यवाही करने की मांग की है वही मामले पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने मास्टर का तबादला कर दिया हैं और कमेटी का गठन कर के आगामी कार्यवाहीं अमल मैं लायी है। गौर है कि जि़ला कुल्लू की उझी घाटी के मिडल स्कूल में वायरल हुई वीडियो के मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई अमल में लाई है। जांच के दौरान यह वीडियो ग्राम पंचायत फोजल के मिडल स्कूल मेहा का पाया गया। ग्रामीणों की शिकायत आने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी कुलवंत पठानिया ने हेडमास्टर का तबादला कर दिया है। वही, फोजल  स्कूल के शिक्षको को मेहा स्कूल में तैनात किया गया है। ताकि बच्चो के पेपर दोबारा चैक किये जा सके। वही, दोबारा स्कूल में ऐसी घटनाएं पेश न आ सके। उसके
लिए शिक्षा विभाग भी जल्द स्कूल के प्रमुखों के साथ बैठक करने जा रहा है।कुल्लू में शिक्षक की शिकायत लेकर पहुंची ग्राम पंचायत दुआड़ा की प्रधान प्रोमिला ने कहा कि 31 मार्च को बिना देखे ही शिक्षक द्वारा परिणाम घोषित कर दिया गया। जिससे अभिभावकों में खासा रोष है। वही, जब फोजल स्कूल से भी टीचर मेहा स्कूल पहुंचे तो उन्होंने भी पाया कि पेपर अभी चैक ंनहीं किये गए है। एडीएम कुल्लू को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा है कि स्कूल में शक्षको कई कमी है और एक शिक्षक के द्वारा ही स्कूल चलाया जा रहा है। जो नशे की हालत में ही स्कूल आता है। ऐसे में उनके बच्चो पर भी बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नशे की हालत में स्कूल आने वाले शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। शिक्षा उपनिदेशक कुलबंत पठानियां ने कहा कि मामले की जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है। ग्रामीणों ने उन्हें स्कूल में तैनात शिक्षक की शिकायत दी है जो नशे की हालत में स्कूल आता है। वही, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी जांच के निर्देश दिए गए है और दोषी शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।