पानीपत – पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर व्यक्ति ने दी जान

0
164

सुमित /पानीपत – पानीपत में एक बार फिर हुई खाकी बदनाम हुई है  ,पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर 40 वर्षीय व्यक्ति ने जान दे दी ,मृतक ने मरने से पहले सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी उसे प्रताड़ित करता था ,मृतक ने एक नहीं अलग-अलग  सुसाइड नोट लिखे हैं  ,मृतक ने मरने से पहले अपनी अंतिम इच्छा जाहिर करते हुए परिजनों को उसके बेटे का ध्यान रखने की बात भी लिखी है , मृतक के परिजनों ने सुसाइड नोट के अनुसार कार्यवाही की मांग की है , जबकि पुलिस अधिकारी ने पुलिस प्रताड़ना के आरोपों से इंकार किया और कहा कि मृतक पर पहले से ही छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज है आज कोर्ट के आदेशानुसार उसका वाइस सैम्पल लेना था कि देर रात उसने सुसाइड कर लिया।

गांव बापोली में रहने वाले सुरेंद्र की देर रात घर में फांसी लगाकर जान देने की सूचना देर रात पलिस को मिली तो पुलिस ने उसे फांसी के फंदे से उतारा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य हस्पताल में भिजवाया , आज बापोली  थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि मृतक के परिजनों ने देर शाम सुरेंद्र की गुमशुदगी की सूचना दी थी ,लेकिन तीन घंटे बाद उन्होंने बताया कि सुरेंद्र ने घर में ही फांसी लगा ली  है ,थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ समय पहले मृतक सुरेंद्र पर बापोली की ही किसी महिला ने छेड़छाड़  का रूप लगाया था ,महिला ने मृतक की आवाज भी अपने मोबाइल में रिकार्ड की हुई थी ,जिसकी वाइस सेम्पल के लिए कोर्ट ने आदेश दिए हुए थे और 3 अप्रैल को मधुबन में वाइस सेम्पल दिया जाना था, पुलिस के अनुसार  इसी कारण से मृतक ने सुसाइड जैसा कदम उठाया है।  पुलिस इस मामले में सुसाइड नोट के बारे में कुछ बताना नहीं चाहती थी, जब उनसे इस बारे पूछा तो उन्होंने कहा कुछ ख़ास नहीं लिखा। पुलिस कर्मी पर प्रताड़ना का आरोप में कोई दम नहीं।

हालांकि मृतक सुरेंद्र के परिजनों ने साफ साफ़ कहा है कि सुरेंद्र  ने सुसाइड नोट में एक पुलिसकर्मी द्वारा प्रताड़ित किये जाने के बारे में लिखा है हम उसी अनुसार पुलिसकर्मी पर कार्यवाही चाहते हैं  वह उसे झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी दे रहा था।