करनाल शहर में धारा 144 के बावजूद खूब हंगामा

0
174

करनाल – एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी एससी-एसटी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया और देश में कई जगह हिंसा कर अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की l देश में हुई हिंसा में विभिन्न जगहों पर 6 लोगों के मारे जाने की खबर है l करनाल में सुबह से ही हालत तनावपूर्ण रहे जबरदस्ती बाजार बंद करवाए गए तो कहीं रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया l पूरा दिन लोग यहाँ से वहां निकलते देखे गए l नेशनल हाइवे जाम कर दिया गया जिस कारण दिल्ली चंडीगढ़ दोनों तरफ के आने जाने वाले लोग कई कई घंटे जाम में फंसे रहे l कई परिवारों को तो सुरक्षा को देखते हुए आसपास के होटलों में शरण लेनी पड़ी l बाजार बंद होने के डर  से एकदम कुंजपुरा रोड पर अपनी माँ के लिए दवाई खरीदने आयी, दवाई लेने वालों की भीड़ में खड़ी सविता ने बताया कि पता चला कि सब दुकानें बंद हो रही है तो मैं किसी तरह जल्दी जल्दी में यहां पहुंची l  स्कूलों में माता पिता डर से छुट्टी से पहले ही बच्चों को लेने के लिए खड़े रहे l

हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि पूरे शहर को जैसे दंगाइयों के हवाले कर दिया गया और पुलिस न जाने कहां गायब हो गई l हाथ में डंडे लाठी लिए सरेआम शोर मचाते डराते बेखौफ दलित संगठनों के लोग जबरदस्ती बाजार बंद करवा रहे थे उन दंगाइयों को जैसे कोई देखने वाला नहीं था,  हररोज जगह जगह  पर चालान काटने वाली पुलिस न जाने कहाँ चली गई थी न कोई पी सी आर थी न कोई राइडर l  जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा से बात की तो उन्होंने बताया कि वो तो आज छुट्टी पर हैं l  कई लोग कहते सुने गए कि देश का दुर्भाग्य  है कि सर्वोच्च  न्यायालय का भी विरोध होता है यहां , क्या गलत किया सर्वोच्च  न्यायालय ने l हालाँकि शहर में धारा 144 लगी हुई है l