सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जमकर विरोध, कैथल में सबसे ज्यादा हिंसा

0
188

करनाल – एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने सोमवार को भारत बंद के चलते कई जगह हिंसा की और जाम लगाया l यानि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की भी किसी को परवाह नहीं l  इस दौरान कैथल में सबसे ज्यादा तनावपूर्ण हालात रहे। यहां भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस फायरिंग में 10 लोग घायल हुए बताए जा रहे है, वही पत्थरबाजी में 70 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हैं। वहीं हिसार, यमुनानगर, फरीदाबाद और करनाल के असंध में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू न आने के बाद लाठीचार्ज किया । करनाल में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया ।

हिसार, जींद में जमकर तोड़फोड़ हुई और हालात तनावपूर्ण रहे कई शहरों में दलित संगठनों ने जाम लगाए रखा करनाल और पानीपत में नेशनल हाइवे नंबर-1 भी कई घंटे तक बंद रहा।