Nainital – आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक एस एस कलेर ने की कोरोना संकट में अपील

0
326

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल – आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश संयोजक एस एस कलेर ने कोरोना के इस संकट के दौरान  उत्तराखंड सरकार से प्रदेश के पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों के किसानों की भी सुध लेने की अपील की है। कलेर ने कहा की उत्तराखंड प्रदेश के किसान आजकल कोरोना वायरस अभीयोजित लॉगडाउन, टूटी आपूर्ति और बे-मौसम भारी वर्षा, ओलावृष्टि के कारण बर्बादी की कगार पर पहुँच चुका है। कोरोना संकट के कारण सभी तरह की फसल जैसे,  गेहूं, मटर, आलू, फल उत्पाद में लगे किसानों की उत्पादन लागत भी नहीं आ पा रही है।
कलेर ने कहा कि प्रदेश के अन्नदाताओं की कोरोना वायरस के इस संकट मे लॉकडाउन के चलते काफी खराब आर्थिक स्थिति हो चुकी है और ऐसे समय में यदि उत्तराखंड सरकार उनकी मदद के लिए आगे नहीं आती है तो प्रदेश के किसानों के सम्मुख गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।
कलेर ने प्रदेश सरकार से मांग की कि किसानों का कर्ज माफ किया जाए उन्होंने कहा कि जब देश की भाजपा सरकार उद्योगपतियों का 68000 करोड़ का कर्ज बहिखाते में डाल सकती है तो प्रदेश सरकार किसानों का कुछ करोड़ का कर्ज क्यों माफ क्यों नहीं कर सकती।
उन्होंने यह भी मांग रखी की किसानों का 6 माह का बिजली पानी का बिल तथा भू-राजस्व भी माफ किया जाए, साथ ही खरीफ की फसलों की बुवाई हेतु निशुल्क बीज व खाद का वितरण समय रहते किया जाए।
इसके अलावा प्रदेश स्तर पर किसानों की सहायता हेतु उत्पादकों का पिछला बकाया भुगतान तुरंत किया जाए व फल उत्पादकों तथा गेहूं किसानों हेतु भी उचित व्यवस्था की जाए।