रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – आगरा में भाजपा विधायक की दबंगई सीसीटीवी में कैद हो गई l यही नहीं टोल प्लाजा पर विधायक के समर्थकों ने टोल कर्मियों को जमकर पीटा l ये घटना थाना फतेहाबाद के आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा की है l विधायक के समर्थकों ने टोल कर्मियों द्वारा बस का टोल मांगने पर टोल कर्मियों से मारपीट कर डाली l हुआ यूँ कि बाराबंकी के विधायक सतीश शर्मा 100 कार्यकर्ताओं के दिल्ली जा रहे थे l विधायक लखनऊ से कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में आयोजित होने वाले अयोध्या महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे , विधायक के दल में चार कार और एक बस थी शामिल, विधायक सभी वाहनों को बिना टोल दिए निकालने की बात कह रहे थे l ,