Agra – आगरा में 5000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास कर सकते हैं मोदी

0
206

नसीम अहमद आगरा
आगरा की कोठी मीना बाजार मैदान में 9 जनवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमंत्रण रैली की तैयारियां अपने अंतिम दौर में करीब 60 बाई 100 फीट का एक विशाल वाटरप्रूफ मंच बनाया गया है जहां से नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे इस मंच पर नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल राम नायक समेत 26 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है मैदान में आने वाली जनता के लिए 20,000 से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई है हालांकि यह उम्मीद जताई जा रही है कि रैली में डेढ़ लाख से 200000 लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए पहुंचेंगे वहीं रैली को देखते हुए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसमें करीब 2000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं नरेंद्र मोदी कल 9 जनवरी को दोपहर 3:15 पर आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे से सीधे रैली स्थल पर पहुंचेंगे इस दौरान नरेंद्र मोदी 5000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की आधारशिला भी रखेंगे….. आगरा का कोठी मीना बाजार मैदान भारतीय जनता पार्टी के लिए भाग्यशाली रहा है 2014 के लोकसभा चुनाव की शुरुआत भी नरेंद्र मोदी ने आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान से ही शंखनाद रैली के जरिए की थी यही वजह है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए रैली की शुरुआत कोठी मीना बाजार मैदान से ही नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं